Ajmer शारदीय नवरात्रि में चार दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, जमकर करें खरीदारी

Ajmer शारदीय नवरात्रि में चार दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, जमकर करें खरीदारी
 
Ajmer शारदीय नवरात्रि में चार दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, जमकर करें खरीदारी
अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर इस बार नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि और इंद्र योग में होगी। एक तिथि बढ़ने के बावजूद 3 से 11 अक्टूबर तक 9 दिन के ही नवरात्र होंगे। इस दौरान चार दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग में ही दशहरा मनाया जाएगा। शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू होंगे। इस बार तिथि भेद के चलते नवरात्र में पंचमी तिथि दो दिन विद्यमान रहेगी, वहीं अष्टमी और नवमी तिथि एकसाथ होगी। ऐसे में नवरात्र में एक तिथि बढ़ जाएगी। नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी। इस बार ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से नवरात्र में कई शुभ योग विद्यमान रहेंगे। नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि और इंद्र योग में होगी। नौ दिनों तक शहर के श्रद्धालु मां की आराधना करेंगे। शहर में जगह  जगह आकर्षक पांडाल- झांकियां सजाने के अलावा-गरबा डांडिया की धूम रहेगी।

अष्टमी-नवमी साथ

इस बार मां दुर्गा का आगमन पालकी में होगा। नवरात्र में ग्रह-नक्षत्रों के मेल से कई संयोग बन रहे हैं। इनमें मां दुर्गा की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होगी। यह अधिक शुभता प्रदान करेंगे। इस बार 11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी एकसाथ रहेगी। पंडित घनश्याम आचार्य ने बताया कि हस्त नक्षत्र में नवरात्र की शुरुआत होगी। इस लिहाज से नवरात्र फलदायी होंगे। इससे आर्थिक क्षेत्र में उन्नति, उद्योग, व्यापार का विकास होगा। किसानों की आय बढ़ने के अलावा फसलों का उत्पादन अच्छा होगा।

रहेंगे यह शुभ योग

3 अक्टूबर- इंद्र योग, सर्वार्थ सिद्धि योग

5 अक्टूबर- सर्वार्थ सिद्धि योग और प्रीति योग

6 अक्टूबर- प्रीति योग

7 अक्टूबर - मानस योग, सर्वार्थ योग

8 अक्टूबर- आयुष्मान योग

9 अक्टूबर- शोभन योग, ध्वज योग

10 अक्टूबर- धाता योग

11 अक्टूबर- आनंद योग, सर्वार्थ सिद्धि योग