Ajmer नगर निगम ने फॉयसागर एस्केप चैनल से हटाईं रुकावटें, पानी का बहाव शुरू

Ajmer नगर निगम ने फॉयसागर एस्केप चैनल से हटाईं रुकावटें, पानी का बहाव शुरू
 
Ajmer नगर निगम ने फॉयसागर एस्केप चैनल से हटाईं रुकावटें, पानी का बहाव शुरू

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नगर निगम की टीम ने मंगलवार दोपहर फॉयसागर पाल के प्रवाह क्षेत्र में एस्केप चैनल नाले पर हुए अतिक्रमण और अवरोध को हटाया। निगम की टीम ने पोकलेन की मदद से नाले में डाली गई मिट्टी को बाहर निकाला। जल प्रवाह क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया गया। बुधवार को निगम इसके चारों ओर जाल लगाकर इसे ढक देगा, ताकि दोबारा कोई यहां मिट्टी डालकर इसे कवर न कर सके। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा प्रवाह क्षेत्र में मिट्टी गिराने पर भी रोक लगा दी गयी है.

मापी में प्रवाह क्षेत्र निगम के खाते में पाया गया.

निगम ने यहां प्रवाह क्षेत्र बंद करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंगलवार दोपहर निगम की टीम दस्तावेज लेकर फॉयसागर की पाल पर पहुंची। यहां पटवारी ने जमीन और बहाव क्षेत्र की नापजोख की। पैमाइश में जगह निगम के खाते में थी। डाउनस्ट्रीम ड्रेन एस्केप चैनल को चार फीट मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। मौके पर पोकलेन बुलाकर सारी मिट्टी बाहर निकाली गई। अब यदि फॉयसागर दोबारा ओवरफ्लो हुआ तो पानी सीधे बह जाएगा। भविष्य में यहां मिट्टी न डालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए कि आनासागर के बाद अब फॉयसागर झील पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। निगम ने यहां कार्रवाई कर बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया।