Ajmer मिनी उर्स और हाईदोस को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, कड़ी सुरक्षा

Ajmer मिनी उर्स और हाईदोस को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, कड़ी सुरक्षा
 
Ajmer मिनी उर्स और हाईदोस को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, कड़ी सुरक्षा

अजमेर न्यूज़ डेस्क, मिनी उर्स और हाईदोस को देखते हुए जिला कलेक्टर व अजमेर एसपी के द्वारा दरगाह और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर-एसपी ने जायरीन को किसी तरह की समस्या ना हो इसे देखते हुए अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 1100 के करीब पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि मोहर्रम और हाईदोस को देखते हुए दरगाह और आसपास के क्षेत्र का दौरा कर तैयारी की समीक्षा की गई है। दरगाह में आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर सभी अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर दीक्षित ने बताया कि दरगाह और आसपास के क्षेत्र में जो बिजली के तार लटक रहे हैं उन्हें ठीक करने और सड़क की मरम्मत के लिए भी निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मिनी उर्स और हाईदोस के लिए किए गए हैं। 1100 के करीब पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। जिसमें 8 एडिशनल एसपी, 13 सिओ, CI, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य जवानों को लगाया गया है। तीन शिफ्ट में जाब्ता लगाया गया है। सीसीटीवी के जरिए भी पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।