Ajmer विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर किराएदार ने व्यक्ति से हड़पे 10 लाख रुपए

Ajmer विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर किराएदार ने व्यक्ति से हड़पे 10 लाख रुपए
 
Ajmer विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर किराएदार ने व्यक्ति से हड़पे 10 लाख रुपए

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में युवती से 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने किराएदार पर छोटे भाई को विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से कोर्ट के जरिए अलवर गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार राजेंद्र कॉलोनी निवासी टीना रिजोनिया अपने कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि जिला अहमदाबाद गुजरात निवासी महावर लव कुमार अपनी पत्नी तेजल व एक छोटी पुत्री के साथ किराए पर रहने आया था। 2022 में वह किराए पर रहने लग गया था। इस बीच उसने नजदीकियां बढ़ा ली थी। परिवार के सभी सदस्यों को अपने झांसे से लेता गया।

पीड़ित ने बताया कि जून 2022 में आरोपी ने अपनी पहचान विदेश तक होने तथा स्वयं भी कई बार विदेश में रहने व काम करने का विश्वास दिलाया था। बाद में छोटे भाई को विदेश में अच्छी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। नौकरी दिलवाने का आश्वासन देकर कई बार अलग-अलग तरीकों से लगभग 10 लाख रुपए हड़प लिए।कुछ समय बाद वह अपने परिवार सहित फरार हो गया। जिसकी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। परेशान होकर कोर्ट के जरिए पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।