Bikaner यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाद के साथ शूर्पणखा का भी होता है दहन
हर किसी को रोमांचित करेगी बमों की आवाज
रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद और शूर्पणखा के पुतलों को तैयार करने वाले कारीगर इस्लामुद्दीन का कहना है कि धरणीधर खेल मैदान दशहरा महोत्सव स्थल पर शूर्पणखा का पुतला बनाया जा रहा है। दशहरा के दिन शूर्पणखा के पुतले के दहन के दौरान उसके मुंह से चिंगारियां निकलेंगी। पुतले में 300 बम लगाए जा रहे हैं।इनकी आवाज हर किसी को रोमांचित करेगी। ऊंचे धोरे पर ही शूर्पणखा का दहन होगा।
विभिन्न व्यवस्थाओं की जिमेदारियां सौंपी
श्री धरणीधर दशहरा कमेटी की बैठक अध्यक्ष देवकिशन चांडक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दशहरा महोत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं की जिमेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।कार्यक्रम समन्वयक आनंद जोशी के अनुसार महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। बैठक में दर्शकों के बैठने, ध्वनि, सजावट, जल,मंच, पार्किंग,सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिमेदारियां पदाधिकारियों व सदस्यों को सौंपी गई। कमेटी से जुड़े दुर्गा शंकर आचार्य के अनुसार रावण के पुतले के दहन से पहले 108 हनुमान चालीसा पाठ होंगे। शस्त्र पूजन भी होगा। कमेटी के सरंक्षक एवं संयोजक राजेश चूरा ने सामुदायिक भागीदारी के लिए अपील की। बैठक में नरेश आचार्य, किशोर आचार्य, जितेन्द्र आचार्य,जगमोहन आचार्य आदि ने महोत्सव आयोजन की तैयारियों पर सुझाव रखे।