Alwar तीन साल की सजा सुनने के बाद कोर्ट से आरोपी फरार, तलाश जारी

Alwar तीन साल की सजा सुनने के बाद कोर्ट से आरोपी फरार, तलाश जारी
 
Alwar तीन साल की सजा सुनने के बाद कोर्ट से आरोपी फरार, तलाश जारी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के कचहरी परिसर स्थित पोक्सो कोर्ट संख्या-1 से तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद मंगलवार दोपहर अभियुक्त फरार हो गया, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने अभियुक्त की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में कोर्ट के रीडर ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो कोर्ट संख्या-1) के न्यायाधीश जगेन्द्र कुमार अग्रवाल ने नाबालिग से छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के एक प्रकरण में सुनवाई पूरी कर मंगलवार को फैसले की तारीख तय की। कोर्ट के फैसले को सुनने के लिए मुल्जिम मनीष (29) पुत्र चुन्नीलाल रैगर निवासी निवासी रविदास नगर अखैपुरा मोहल्ला भी पेश हुआ, जो कि प्रकरण में जमानत पर चल रहा था। दोपहर करीब 12.15 बजे न्यायालय ने मनीष को दोषी मानते हुए पोक्सो एक्ट की धारा में तीन साल की सजा सुनाई। इसके बाद अभियुक्त मनीष को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया तथा अभियुक्त के वकील सजा सस्पेंड के लिए प्रार्थना पत्र टाइप कराने चले गए। दोपहर 12.40 बजे अभियुक्त मनीष पाकर न्यायिक हिरासत से फरार हो गया। अभियुक्त के फरार होने का पता चलते ही कोर्ट में हड़कम्प मच गया।

न्यायिक कर्मचारियों ने अभियुक्त को कोर्ट परिसर में ढूंढ़ा, लेकिन वह नहीं मिला। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी अभियुक्त के घर व आसपास इलाके में उसकी तलाश की, लेकिन अभियुक्त के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका। उधर, कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि प्रकरण में पोक्सो कोर्ट संख्या-1 के रीडर जयप्रकाश चौहान की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त की तलाश जारी है।