Alwar कलेक्टर ने कहा- जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें
जिला कलक्टर शुक्ला ने कहा कि गिरते भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल के अन्तर्गत विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान का सफल क्रियान्वयन कराएं। इसके लिए जिले के प्रत्येक ग्राम में मिशन मोड पर 5 वाटर रिचार्ज सिस्टम विकसित कराएं। ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व तक वर्षा जल संरक्षण के लिए आधारभूत संरचना का विकास हो सके।
ताकि गर्मी में न हो परेशानी
जिला परिषद के सीईओ को मनरेगा के तहत जोहड निर्माण, अमृत सरोवर, एनीकट निर्माण, फार्म पौण्ड निर्माण, पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर आदि कार्यों के नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को मानसून से पूर्व पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बड़े बांधों पर विद्यालयों के बच्चों का भ्रमण आदि कराएं। नगर विकास न्यास व नगर निगम एक जल स्त्रोत को चिन्हित कर मानसून से पूर्व उसका पुनरूद्धार करें। शहरी क्षेत्र में 250 वर्गमीटर से अधिक के भूखण्डों पर बने भवनों में नियमानुसार रूफटॉफ वाटर हार्वेस्टिंग बनावाएं। यूआईटी के अधिशाषी अभियन्ता को अग्यारा के एसटीपी के ट्रीटेड पानी को अलवर में सिंचाई आदि कार्यों में पुर्नउपयोग में लाने की कार्य योजना तैयार करने और नगर निगम आयुक्त को गोलेटा में पौधरोपण व गोल्फ कोर्स बनाने के कार्य को सीएसआर से कराने के निर्देश दिए।