Alwar कलेक्टर ने कहा- जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें

Alwar कलेक्टर ने कहा- जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें
 
Alwar कलेक्टर ने कहा- जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें
अल्वा न्यूज़ डेस्क, अलवर  जल शक्ति अभियान कैच द रेन के अंतर्गत संचालित जल संचय जन भागीदारी पहल के संबंध में सोमवार को कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई। इसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण से जुडे समस्त विभागीय अधिकारियों को जल संरक्षण से जुडी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके क्रियान्वित करने के साथ जल संरक्षण के कार्यों को सीएसआर एवं जन सहभागिता से कराने की दिशा में कार्य योजना बनाकर समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराने की बात कही। इसके नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को संबंधित विभागों की पाक्षिक समीक्षा बैठक लेने के साथ सतत मॉनिटरिंग करने को कहा है।

जिला कलक्टर शुक्ला ने कहा कि गिरते भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल के अन्तर्गत विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान का सफल क्रियान्वयन कराएं। इसके लिए जिले के प्रत्येक ग्राम में मिशन मोड पर 5 वाटर रिचार्ज सिस्टम विकसित कराएं। ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व तक वर्षा जल संरक्षण के लिए आधारभूत संरचना का विकास हो सके।

ताकि गर्मी में न हो परेशानी

जिला परिषद के सीईओ को मनरेगा के तहत जोहड निर्माण, अमृत सरोवर, एनीकट निर्माण, फार्म पौण्ड निर्माण, पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर आदि कार्यों के नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को मानसून से पूर्व पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बड़े बांधों पर विद्यालयों के बच्चों का भ्रमण आदि कराएं। नगर विकास न्यास व नगर निगम एक जल स्त्रोत को चिन्हित कर मानसून से पूर्व उसका पुनरूद्धार करें। शहरी क्षेत्र में 250 वर्गमीटर से अधिक के भूखण्डों पर बने भवनों में नियमानुसार रूफटॉफ वाटर हार्वेस्टिंग बनावाएं। यूआईटी के अधिशाषी अभियन्ता को अग्यारा के एसटीपी के ट्रीटेड पानी को अलवर में सिंचाई आदि कार्यों में पुर्नउपयोग में लाने की कार्य योजना तैयार करने और नगर निगम आयुक्त को गोलेटा में पौधरोपण व गोल्फ कोर्स बनाने के कार्य को सीएसआर से कराने के निर्देश दिए।