Alwar पूर्व मंत्री भड़ाना की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

Alwar पूर्व मंत्री भड़ाना की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
 
Alwar पूर्व मंत्री भड़ाना की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर हरियाणा के बावल विधानसभा क्षेत्र में जाते समय मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना का एक्सीडेंट हो गया। बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी कार खेत में चली गई। बचाव ये रहा कि किसी को चोट नहीं लगी।

पूर्व मंत्री हेम सिंह की क्षतिग्रस्त कार। - Dainik Bhaskar

पूर्व मंत्री के बेटे ने बताया कि कार को ड्राइवर प्रकाश चला रहा था। अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र में गाेठड़ा से निकलने के बाद सामने से एक बाइक आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार को खेत की ओर ले जाना पड़ा। हालांकि, बचाव ये रहा कि कार पलटी नहीं। लेकिन खेत कूदते समय कार काफी दूर तक हवा में रही और फिर खेत में गिरी। बचाव ये रहा कि कार पलटी नहीं। इस कारण दोनों में से किसी को चोट नहीं आई। पूर्व मंत्री हेम सिंह के पैर में बहुत हल्की चोट लगी है। इसके बाद वे बावल जाने की बजाय वापस अपने गांव बघेरी आ गए। वहीं बाइक वाला पहले ही वहां से चला गया। जिसको बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हुआ।