Alwar हिस्ट्रीशीटर के जेल से बाहर आने पर मनाया जश्न, 10 लोग गिरफ्तार
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बहरोड़ के मांढण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अर्जुन उर्फ अरूण पुत्र रामनिवास मांढण का रहने वाला है। हिस्ट्रीशीटर अर्जुन हरियाणा के रेवाड़ी जिले के थाना खोल में एक हत्या के दर्ज प्रकरण में नारनौल की जेल से 28 सितंबर को जमानत पर आया। उसी रात को उसके चहेतों ने मनोबल बढ़ाने के लिए मांढण के भोमिया मन्दिर के पास पटाखे चलाकर खुशी जताई। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा था।पुलिस को सूचना मिली की हिस्ट्रीशीटर के स्वागत में आज से हुडदंग मचाने के लिए गोशाला के पास मीटिंग कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हुडदंग की प्लानिंग कर रहे लडकों से पूछताछ करनी चाही, तो सभी इधर उधर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने मामले में नितिन यादव (24) पुत्र जय सिंह, नितिश सैनी (24) पुत्र जय सिंह सैनी, रवि सोनी (28) पुत्र सत्य नारायण सोनी, भीमसिहं (24) पुत्र दयाराम, मनीष कुमार (32) पुत्र रोशन लाल, जितेन्द्र (25) पुत्र राजेन्द्र लेखरा, विनोद सैनी (27) पुत्र जय सिंह सैनी को पकड़ा। ये सभी मांढण के रहने वाले हैं। जबकी दीप दर्शन (25) पुत्र गजानन्द शर्मा बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव निम्भोर, आकाश (24) पुत्र विनोद कुमार बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव खोहरी, धर्मवीर (27) पुत्र जोहरी लाल बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव निम्भोर को गिरफ्तार किया गया।