Alwar जय आहूजा ने कहा- रामलीला से बच्चों का चरित्र व संस्कार बनता है

Alwar जय आहूजा ने कहा- रामलीला से बच्चों का चरित्र व संस्कार बनता है
 
Alwar जय आहूजा ने कहा- रामलीला से बच्चों का चरित्र व संस्कार बनता है

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर गोविन्दगढ़ कस्बे में गांधी पार्क परिसर में श्री गोविंद अभिनय समाज द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ शनिवार रात्रि भाजपा नेता जय आहूजा के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसके बाद गणेश वंदना कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में आगे श्री गोविंद अभिनय समाज के द्वारा भाजपा नेता का दुपट्टा ,शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। जिसके बाद गोविंदगढ़ कस्बे के ब्राह्मण समाज,खण्डेलवाल समाज,अग्रवाल समाज , सैनी समाज,जाटव समाज,सैन समाज ,सोनी समाज,जांगिड़ समाज के अध्यक्षो एवं भाजपा एवं कोंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का दुपट्टा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।

भाजपा नेता जय आहूजा ने कहा कि रामलीला बच्चों का चरित्र ओर संस्कार का निर्माण करती है और यही से बच्चे बड़ों के प्रति आदर करना और अपने भविष्य की ओर अग्रसर होने की दिशा निर्धारित करने की शिक्षा प्राप्त करते हैं बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर आज भी गोविंदगढ़ में बच्चे रामलीला का मंचन देखने आते हैं यह बहुत ही देखकर अच्छा लगा लगभग 100 वर्षों से यहां का मंचन हो रहा है और श्री गोविंद अभिनय समाज के द्वारा यह मंचन लगातार किया जा रहा है यह सभी बधाई के पात्र हैं।इस कार्यक्रम में भाजपा नेता जय आहूजा,ब्राह्मण समाज,खण्डेलवाल समाज,अग्रवाल समाज , सैनी समाज,जाटव समाज,सैन समाज ,सोनी समाज,जांगिड़ समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा एवं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व सरपंच बंता शर्मा ,राजेन्द प्रसाद कुन्ना सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।