Alwar जंक्शन होगा हाई क्लास, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

Alwar जंक्शन होगा हाई क्लास, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
 
Alwar जंक्शन होगा हाई क्लास, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जंक्शन भी हाई क्लास स्टेशन के रूप में नजर आएगा। यहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों के प्रवेश और निकास द्वार पर स्थानीय कला और संस्कृति के अनुभव होगा। वहीं, जयपुर और रेवाड़ी एंड पर अलग-अलग वातानुकूलित वेटिंग हॉल होंगे। यहां जीपीएस घड़ियां, एलईडी लाइट तथा रैप, आरक्षित पार्किंग, सहायता बूथ और शौचालय आदि सुविधाएं भी मिल सकेंगी।उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अलवर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए 20 करोड 61 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। जयपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि पुनर्विकसित अलवर स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। अलवर रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार के भवन का कार्य एवं द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया व प्रमुख प्रवेश द्वार का 75 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के जयपुर एंड पर प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) का 75 फीसदी व रेवाड़ी एंड पर प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) का 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन पर अन्य कार्य प्रगति पर हैं।

कला और संस्कृति की देखने को मिलेगी झलक

स्टेशन और परिसर के भीतर खुले स्थानों में स्थानीय कला और संस्कृति की झलक देखन को मिलेगी। यहां मिट्टी के भित्ति चित्र, पेंटिंग नजर आएगी। स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना एवं स्थानीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित भवन के अग्रभाग का पुनर्विकास व क्षेत्र की संस्कृति के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए उपदेशात्मक तत्वों के रूप में साइनेज और सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे।

चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला प्रवेश द्वार बरामदा व बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया।

सुगम पहुंच, पैदल यात्रियों एवं वाहनों के लिए ड्रॉप और पिकअप की सुविधा।

दोपहिया और चोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग।

जल निकासी की व्यवस्था में सुधार।

यात्री सूचना प्रणाली में सुधार, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का विस्तार व कोच इंडिकेशन डिस्प्ले सुविधा।

जीपीएस घड़ियां व प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए ऊर्जा दक्षता में सुधार, कम ऊर्जा वाली एलईडी रोशनी।

बुकिंग कार्यालय में सुधार, टिकट वेंडिंग मशीन, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय पूर्ण लंबाई प्लेटफार्म।

उचित बैठने की सुविधा के साथ प्लेटफॉर्म शेल्टर, शीतल एवं सामान्य पेयजल बूथ, फूड प्लाजा की सुविधा।