Alwar लापरवाही, सड़कों पर पानी भर रहा, नालियों की सफाई नहीं

Alwar लापरवाही, सड़कों पर पानी भर रहा, नालियों की सफाई नहीं
 
Alwar लापरवाही, सड़कों पर पानी भर रहा, नालियों की सफाई नहीं

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बारिश में सड़कों पर पानी भर रहा है। आए दिन बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इन तमाम समस्याओं को उठाने के लिए पार्षद बोर्ड बैठक की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनता की परेशानी उठाने के लिए बैठक ही एक मंच बचा है। बाकी जगह सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 3 के पार्षद रमेश सैनी ने कहा कि उनके क्षेत्र के एक भी नाले की सफाई नहीं हुई है। पूरा पानी सड़कों पर आ गया। जनता परेशान है। बोर्ड की बैठक होनी चाहिए। वार्ड 4 की पार्षद ज्योति का कहना है कि नालों की सफाई न होने से पूरा एरिया पानी में डूब जाता है। जनता बाहर नहीं निकल पाती है। निगम को दो माह पहले नाले साफ करवाने चाहिए थे लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया।

इसी महीने हो सदन की बैठक: वार्ड 11 के पार्षद देवेंद्र रसगनिया का कहना है कि उनके क्षेत्र में कई बड़े नाले हैं। यदि पहले साफ हो जाते तो जनता को ये दिन नहीं देखने पड़ते। इस समेत अन्य समस्याएं उठाने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई जाए। वार्ड 17 के पार्षद का कहना है कि बोर्ड की बैठक जल्द से जल्द होनी चाहिए। इसको लेकर मांग की गई है। इसी माह में बैठक हो।