Alwar स्कूल टीचर ने बच्चे से की बेरहमी से मारपीट, परिजनों में आक्रोश

Alwar स्कूल टीचर ने बच्चे से की बेरहमी से मारपीट, परिजनों में आक्रोश
 
Alwar स्कूल टीचर ने बच्चे से की बेरहमी से मारपीट, परिजनों में आक्रोश

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल लादिया गेट में स्कूल टीचर की ओर से 4-5 बच्चों की पिटाई करने का मामला थाने पहुंचा है। टीचर की पिटाई से एक बच्ची का कंधा उतर भी गया। इस घटना से आक्रोशित बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।हंगामा बढ़ता देख बच्ची को पीटने वाली टीचर सोनल मिश्रा स्कूल छोड़कर चली गई। एडीएम सिटी बीना महावर ने शिक्षा विभाग अधिकारियों को फोन कर स्कूल में हंगामे की सूचना दी। इस पर एडीईओ जय प्रकाश शर्मा व सुरेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। मामले में एडीईओ जय प्रकाश शर्मा का कहना है कि यूसीईईओ को नोटिस जारी कर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

आरोपी टीचर सोनल मिश्रा का कहना है कि आंगनबाड़ी के बच्चों की छुट्टी होने के बाद कुछ बच्चे स्कूल क्लास में आ जाते हैं। मैंने इस बारे में परिजनों को कहा था। बच्चों की पिटाई के आरोप गलत हैं।बच्चे की परिजन निशाा का कहनाह ै कि स्कूल टीचर ने मेरी भतीजी निशा धानका को बिना बात ही पीट दिया। कोतवाली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं ली।

आंगनबाड़ी सहायिका भगवती ने बताया कि आंगनबाड़ी में मुकेश सोनी का छोटा बच्चा पढ़ता है। यहीं, उनका बड़ा बच्चा स्कूल में पढ़ता है। आंगनबाड़ी की 2 व स्कूल की 4 बजे छुट्टी होती है। आंगनबाड़ी की छुट्टी होने के बाद छोटा बच्चा अपने बड़े भाई की कक्षा में बैठ जाता था। मंगलवार को मुकेश सोनी बच्चों को लेने स्कूल आए तो सोनल मिश्रा ने उनसे छोटे बच्चे को स्कूल में बैठाने को लेकर अपशब्द कहे। दूसरे दिन बच्चों की मां आई तो उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। आरोप है कि टीचर ने बच्चों की मां को क्लास रूम से धक्के मारकर बाहर भगाया। महिला ने इसका वीडियो बनाना चाहा तो, टीचर ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और खुद ने ही कोतवाली में महिला के ही खिलाफ परिवाद दे दिया। बच्चों ने पुलिस को टीचर की गलती बता दी तो गुस्साई टीचर ने पुलिस के जाने के बाद बच्चों को बेहरमी से पीटा। इसमें 8वीं क्लास की छात्रा निशा धानका के कंधे पर चोट आई है। सामान्य अस्पताल के फिजिशियन डॉ. हीरालाल ने बताया कि निशा धानका के कंधे पर चोट के निशान है। उसके उल्टे हाथ का कंथा डिस्लोकेट हुआ है। कोतवाल नरेश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट मिलने पर जांच करेंगे।