Banswara छाजा के तरवा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई

Banswara छाजा के तरवा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई
 
Banswara छाजा के तरवा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र में रा.वि.म. तरावा में नामांकन प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के विकास की नींव है। गांव के लोगों को समय-समय पर विद्यालय आकर अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, ताकि वे अपने बच्चों की पढ़ाई से संबंधित प्रगति से अवगत रहें। नामांकन प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान रा.वि.म. तरावा, रा.वि.म. बड़ातलाब विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार सिंह ने बताया कि रा.वि.म. तरावा, रा.वि.म. बड़ातलाब में कृषि एवं जनजाति स्वराज संगठन कोबा के नेतृत्व में गांव के स्वराज ग्रुप,

सक्षम ग्रुप एवं बाल स्वराज ग्रुप के सदस्यों एवं विद्यालय के बालक-बालिकाओं तथा गांव के अन्य समाज के लोगों द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कन्हैयालाल वार्ड पंच पन्नालाल, कांता देवी, मेमला, रमीला, सविता, गंगा आदि उपस्थित थे। वाग्धारा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के मानसिंह निनामा ने कहा कि समाज के प्रत्येक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज को एकजुट होना होगा। संगठन प्रमुख प्रभारी बाबूलाल चौधरी, मोहनलाल, भानु प्रिया, हर्षवर्धन, धनपाल, सोनल, सुरेश चंद्र, राजेंद्र दीपिका, प्रकाश बरजोड़, रमीला देवी आदि मौजूद थे।