Karoli टेनिकोइट प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश की टीम 3-0 से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची

Karoli टेनिकोइट प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश की टीम 3-0 से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची
 
Karoli टेनिकोइट प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश की टीम 3-0 से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची

करौली न्यूज़ डेस्क, हिंडौन के श्री महावीरजी कस्बे में हो रही 40 वीं जूनियर राष्ट्रीय टेनिकोइट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। टेनिकाेइट दक्षिणी भारत का एक खेल है। जिसमें खिलाड़ी एक दूसरे को रबड़ की रिंग फेंकते हैं और उन्हें इसे पकड़ना होता है। क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन हो रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार को हुए मैच में हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया। इसी प्रकार जम्मू कश्मीर टीम ने असम को 3-0 से हराया। आंध्र प्रदेश टीम ने हरियाणा को और महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 3-1 से हराया।

इसी प्रकार बालिका वर्ग में पांडिचेरी ने जम्मू कश्मीर को 3-0 से हराया। बालिका वर्ग में ही तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया। जिसमें लीग मैच के बाद बालिका वर्ग में क्वार्टर फाइनल मैच आंध्र प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ के बीच और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच केरला बनाम आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें आंध्र प्रदेश 3-0 से विजय होकर सेमीफाइनल में पहुंची है।