Dungarpur स्वीकृत कार्य शुरू न होने पर आक्रोश, सेवा केंद्र पर ताला जड़ा

Dungarpur स्वीकृत कार्य शुरू न होने पर आक्रोश, सेवा केंद्र पर ताला जड़ा
 
Dungarpur स्वीकृत कार्य शुरू न होने पर आक्रोश, सेवा केंद्र पर ताला जड़ा
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर ग्राम पंचायत बनकोड़ा में पिछले एक साल से ज्यादा समय से स्वीकृत कार्य शुरू नही करवाने पर मानपुरा के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने ग्राम पंचायत पहुंच कर कार्य शुरू करवाने की मांग की। लोगों की काफी कोशिशों के बाद भी बात बनते नहीं दिखी तो भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर तालेबंदी कर रोष जताया।

क्या है मामला

मनरेगा में मानपुरा में विभिन्न कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ( महात्मा गांधी नरेगा ) डूंगरपुर की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को जारी की गई है। जिसमें सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य मैन सड़क से हीरा के घर तक मानपुरा तथा सीसी सड़क निर्माण कार्य बायण माता से दिलीपसिंह के घर होता हुआ पुष्पाराज पंवार के घर तक कार्य है। ये कार्य पूर्ण नही होने से मानपुरा के लोगों ने रोष जताया। बताया जाता है कि वार्ड मेम्बर सुरेन्द्रसिंह चौंहान व ग्रामीणों ने कई बार मंजूर कार्य शुरू करवाने गुहार लगाई, लेकिन पंचायत ने ध्यान तक नहीं दिया। कई बार आचार संहिता तो कभी वीड़ियों की नियुक्ति नहीं होने सहित अन्य समस्याएं बताकर टालमटोल की गई। इस पर लोगों का सब्र जवाब दे गया एवं आक्रोशित लोगों ने सरपंच जैकी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्रसिंह चुण्ड़ावत सहित उपस्थित लोगों को भवन से बाहर बुलाकर ग्राम पंचायत भवन के चैनल गेट पर ताला लगा दिया।

लिखित समझौते पर माने ग्रामीण

तालाबंदी से पहले ग्राम पंचायत सरपंच मीणा तथा ग्राम विकास अधिकारी चुण्ड़ावत ने सामग्री सप्लाई करने वाली संबंधित फर्म के मालिक को बुलाकर सामग्री सप्लाई करने की बात की, ताकि ग्राम पंचायत द्वारा तत्काल कार्य शुरू किया जा सके । इस पर संबंधित फर्म द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर 2024 से सामग्री आपूर्ति शुरू कर देने की बात कही।

इस पर ग्राम पंचायंत ने तत्काल सामग्री सप्लाई करने की बात की । आखिर सामग्री की आपूर्ति 5 दिसम्बर 2024 तय हुई । ये तय होने के बाद वार्ड़ मेम्बर चौहान तथा आक्रोशित ग्रामीणों से ग्राम पंचायत सरपंच मीणा तथा वीडिओ चुण्ड़ावत ने बात की।सामग्री आपूर्ति होते ही स्वीकृत सीसी सड़क का कार्य शुरू करने की बात कही। इस पर भी ग्रामीण सहमत नही हुए और भवन के ताला लगा दिया । बाद में लिखित में समझौते पर ग्रामीण राजी हुए। इस अवसर पर गौतम मीणा, कांति, जगजी, शंकर जीवा मीणा, वासुदेव, देवा, नानजी, शंकर नगजी मीणा, कलु, गणेश, लक्ष्मण, वालजी, डूंगर, रूपा, नानजी, सोमा , वर्षा, संगीता, हाकेर, सुरता, दुर्गा, लक्ष्मी, मीनाक्षी, कमला, रूपली, दुर्गा, चेतना, रूप्, दीपिका, मोती, कचरी, आरती, गलाल, नानी, चम्पा, तुलसी आदि मौजूद रहे।