Sawai madhopur अस्पताल में फार्मासिस्ट को धक्का देकर हमला करने का प्रयास

Sawai madhopur अस्पताल में फार्मासिस्ट को धक्का देकर हमला करने का प्रयास
 
Sawai madhopur अस्पताल में फार्मासिस्ट को धक्का देकर हमला करने का प्रयास

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर सीएचसी के डीडीसी में कार्यरत फार्मासिस्ट के साथ मंगलवार को दो लोगों ने धक्का-मुक्की कर मारपीट करने का प्रयास किया। फार्मासिस्ट के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट के दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ व मरीजों के परिजनों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों लोगों की पहचान बहतेंड निवासी हाकिम व अकबर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में सीएचसी स्टाफ ने सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।

मलारना डूंगर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमन आर्य ने बताया कि फार्मासिस्ट समीर खान उनके चैंबर में आए थे। इसी दौरान दो लोग आए और फार्मासिस्ट के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करने का प्रयास किया। पास में लगे गेट पर लगे ताले से हमला करने का प्रयास किया गया। इस दौरान वहां मौजूद अस्पताल कार्मिकों व मरीजों के परिजनों ने बीच-बचाव किया। घटना के बाद दोनों आरोपी अस्पताल से फरार हो गए। इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमन आर्य ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत सभी मेडिकल स्टाफ थाने पहुंचे। जहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।