Bhilwara शहर के आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध

Bhilwara शहर के आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध
 
Bhilwara शहर के आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विधानसभा में आज सीएम भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा को सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे आखेट निषेध क्षेत्र घोषित करने की घोषणा की।

राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

सीएम ने राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा- हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं। पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था। अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना को पहुंचाएंगे।

सीएम ने कहा- अब 40 फीसदी अंक लाने वाले भी सरकारी सेवाओं के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेस टेस्ट दे सकेंगे। प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती भी होगी। सीएम ने कहा कि लंबे समय से अटकी हुई यह भर्ती सरकार नए नियमों के साथ फिर से शुरू करेगी।

बता दें कि इससे पूर्व 10 जुलाई को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया था। उन्होंने टैक्स्टाइल नगरी भीलवाड़ा को टैक्स्टाइल पार्क की सौगात दी थी। साथ ही नगर परिषद से नगर निगम बनाने की घोषणा भी की थी। इस दौरान वित्त मंत्री ने भीलवाड़ा से जयपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी, जो करीब 193 किमी लंबा होगा।

इसके अलावा जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित बड़े शहरों में 1075 करोड़ की लागत से पौधा रोपण और अन्य विकास के काम भी होंगे, जिनसे जिले का कायाकल्प होने की संभावना है। जिले के हमीरगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग भी शुरू की जाएगी, जिससे एविएशन का स्कोप बढ़ने की संभावना है।