Jalore में बैंडीकूट रोबोटिक मशीन से होगी साफ-सफाई, काम आसान

Jalore में बैंडीकूट रोबोटिक मशीन से होगी साफ-सफाई, काम आसान
 
Jalore में बैंडीकूट रोबोटिक मशीन से होगी साफ-सफाई, काम आसान

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर में पिछले कई सालों से सीवरेज के ब्लॉकेज सिस्टम से आमजन को अब राहत मिलने की उम्मीद है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर परिषद जालोर को बैंडीकूट जैन रोबोटिक मशीन उपलब्ध कराई गई है। इससे सीवरेज मैनहोल की साफ-सफाई की जा सकेगी। सभापति गोविन्द टांक ने बताया कि शहर में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है। बारिश के समय सीवरेज की समस्या काफी बढ़ जाती है। लेकिन, बैंडीकूट जैन रोबोटिक मशीन आने से सीवरेज की समस्या से आमजन को निजात मिलेगी।इस दौरान कार्यक्रम में उपसभापति अंबालाल व्यास, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, पार्षद दिनेश महावर, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार व पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला सहित संबंधित अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।

आज से नगर परिषद में होगी जनसुनवाई

नगर परिषद के आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक नगर परिषद में होगी। जिसमें आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं, प्रार्थना पत्र,आवेदन पत्रों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण कर राहत दी जाएगी।