Banswara सेंकडो वरिष्ठ नागरिक विमान और ट्रेन से करेंगे यात्रा
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अंतर्गत जिला बांसवाड़ा की कम्प्यूटरीकृत लॉटरी प्रक्रिया सोमवार को दोपहर 12 बजे सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय के वीसी कक्ष में सदस्यों की उपस्थिति में खोली गई। देवस्थान विभाग ऋषभदेव के निरीक्षक बृजेश कुमार व शिवराज सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के कुल आवेदन में हवाई यात्रा के लिए 2386 तथा रेल यात्रा के लिए 2980 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें निर्धारित कोटे के अनुसार अंतिम रूप से पशुपतिनाथ काठमांडू हवाई यात्रा की मुख्य सूची में 157 तथा रेल की मुख्य सूची में 785 यात्रियों का चयन किया गया।
इसके बाद प्रतीक्षा सूची व अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी की गई। इस यात्रा में समस्त यात्रा का खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यह यात्रा निशुल्क है, इसमें मुख्य सूची में छूटे यात्रियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों को अवसर दिया जाएगा। बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र शाह, जिला पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अनिल तलवाड़िया, पुलिस प्रशासन के श्याम सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद रफीक, चिकित्सा विभाग के डॉ. धीरज सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।