Barmer स्कॉर्पियो की भिड़ंत से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Barmer स्कॉर्पियो की भिड़ंत से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
 
Barmer स्कॉर्पियो की भिड़ंत से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के गिराब थाना इलाके हरसाणी गांव के पास बाइक व स्कार्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी देवी सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव को गडरारोड हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भियाड़ गांव निवासी जनक सिंह (22) पुत्र पृथ्वी सिंह मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे हरसाणी से सोलंकियों की ढाणी की तरफ जा रहा था। हरसाणी से मात्र आधा किलोमीटर दूर सामने से आ रही स्कार्पियो और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे दूर जाकर गिरा। सिर के बल गिरने से जनक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने प्राइवेट गाड़ी से गडरारोड हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गिराब थानाधिकारी देवी सिंह ने बताया- मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।