Barmer विधायक भाटी सभी समाजों की 51 कन्याओं का विवाह कराएंगे
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और उनके परिवार ने अपने घर से एक नई पहल की। उन्होंने विवाह समारोहों में शराब और नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सभी समाजों की 51 कन्याओं का सामूहिक कन्यादान का संकल्प लेकर उन्होंने न केवल समाज को नई दिशा दी है, बल्कि एक आदर्श दिशा भी स्थापित की है। भाटी और उनके परिवार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मल्लीनाथ छात्रावास और बहादराव छात्रावास के लिए 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की है। रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उन्होंने सामाजिक और समाजिक स्तर के मंचों पर कुरीतियों को मिटाने की बात कही है।
एक मंच पर मैंने शिक्षा में आगे बढ़ने और नशे से दूर रहने की बात कही थी। जब मैं मंच से नीचे उतरा तो एक सज्जन ने कहा कि बातें करना बहुत आसान है। आप करके दिखाएंगे तो मुझे विश्वास होगा। इस बात को कई साल हो गए हैं। मैंने उन्हें जवाब दिया कि समय आने पर जरूर करूंगा। कुछ दिन पहले चर्चा चल रही थी कि सामाजिक तौर पर शादियों में गोल मेजों का फैशन आ गया है। शादियों के जरिए शक्ति प्रदर्शन होने लगा है। मुझे लगा कि इसकी शुरुआत मुझे घर से ही करनी होगी। अगर मैं खुद इसकी शुरुआत करूंगा तो मुझे दूसरी जगह कहने का अधिकार होगा। धन का सही उपयोग होना चाहिए। अगर लक्ष्मी आप पर मेहरबान है तो इसका मतलब यह नहीं कि उसका दुरुपयोग किया जाए। आज शिक्षा का समय है। सभी शिक्षण संस्थाओं को मजबूत करने की जरूरत है।
भाटी ने कहा कि मेरी बहनें हैं लेकिन सगी बहन नहीं। मैं कन्यादान करना चाहता था। मैंने अपने परिवार से इस बारे में चर्चा की तो वे सहमत हो गए। परिवार के लोगों ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी हमारे पूर्वजों ने पूरे समाज को दिया है। सभी को तैयार रहना चाहिए। अगर आप युवा पहल करते हैं तो बहुत अच्छी बात है और आपको करना चाहिए। उनके मार्गदर्शन में हम पूरे समाज की 51 कन्याओं का कन्यादान करेंगे। हम अपनी रीति-रिवाजों और परंपराओं की विरासत के साथ यह करेंगे। यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। मैं अपने सभी दोस्तों से भी नयापन लाने का अनुरोध करूंगा। बदलाव की बहुत जरूरत है।