Barmer पुलिस ने मादक पदार्थ ले जा रहे एक युवक को पकड़ा

Barmer पुलिस ने मादक पदार्थ ले जा रहे एक युवक को पकड़ा
 
Barmer पुलिस ने मादक पदार्थ ले जा रहे एक युवक को पकड़ा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने लगातार दूसरे दिन नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 414 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। एक बोलेरो कार भी जब्त की गयी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मुख्यालय की ओर से वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी, एरिया डोमिनेशन और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 2 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार कड़ी गश्त व नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान बिना नंबर की बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया। चालक से पूछताछ कर तलाशी ली गई। कार में 414 ग्राम अफीम का दूध मिला। चालक धन्नाराम के पास से लाइसेंस, परमिट एवं अन्य वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर अफीम का दूध जब्त कर लिया गया।

एसपी हरिशंकर के अनुसार आरोपी चालक धन्नाराम पुत्र सताराम निवासी पिपराला कमठाई सिणधरी के खिलाफ सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद 414 अफीम के दूध की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई में सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल कानाराम, कांस्टेबल लाभूराम, उदाराम, दीपक कुमार, चालक कांस्टेबल भंवरसिंह व डीएसटी कांस्टेबल नारायणराम, डीसीआरबी कांस्टेबल मोहनलाल शामिल थे।