Barmer जिला परिषद ने बिना नोटिस दिए बुनकर संघ की दुकानें नीलाम की

Barmer जिला परिषद ने बिना नोटिस दिए बुनकर संघ की दुकानें नीलाम की
 
Barmer जिला परिषद ने बिना नोटिस दिए बुनकर संघ की दुकानें नीलाम की

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला परिषद की ओर से 35 साल पहले राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड काे आवंटित दुकानाें काे बिना नाेटिस जारी किए नीलाम कर दिया गया। किराए पर चल रही राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड की दुकानाें की नीलामी के बारे में बुनकर संघ काे पता ही नहीं है। बुनकर संघ के एमडी का कहना है संघ की ओर से दुकानाें का किराया भरा जा रहा है।

जिला परिषद की ओर से दुकानाें की नीलामी कब की गई। इसके बारे में हमें किसी प्रकार का नाेटिस भी जारी नहीं किया गया है। वहीं परिषद ने इसी नीलामी में बिल्डिंग की 6 हजार वर्ग फीट जर्जर हाल छत काे भी नीलाम कर दिया है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अणदाराम ने बताया कि बिल्डिंग पुरानी है, छत से प्लास्टर उखड़ रहा है, ऐसे में छत पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करवाया जा सकता।

महावीर पार्क के पास 35 साल पहले जिला परिषद की ओर से रूडीप ने दुकानाें का निर्माण करवाया था। इसके बाद 1990 में राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड काे एक दुकान व हाॅल किराए पर दिया गया था। वहीं पास की दुकान व दाे हाॅल में जिला परिषद की विश्वकर्मा निर्माण आपूर्ति एवं विपणन संस्थान काे दे रखा है। जिला परिषद की इस बिल्डिंग में कुल 13 दुकानें व 4 हाॅल है। इसमें 7 दुकान राेड के फ्रंट पर है। परिषद की ओर से 7 अक्टूबर काे दाे दुकान, तीन हाॅल व छत की नीलामी की गई। इन्हें 3 साल के लिए किराए पर दिया है। बाेलीदाताओं से किराए की 2 प्रतिशत धरोहर राशि ले ली है।