Nagaur टावरों से चोरी हो रही बैटरियां, अभी तक नहीं मिला सुराग

Nagaur टावरों से चोरी हो रही बैटरियां, अभी तक नहीं मिला सुराग
 
Nagaur टावरों से चोरी हो रही बैटरियां, अभी तक नहीं मिला सुराग

नागौर न्यूज़ डेस्क,  झाड़ेली में बैटरियां चोरी होने के बाद खाली बॉक्स । पांचौड़ी थाना क्षेत्र के झाड़ेली गांव में लगे एक टावर से शनिवार देर रात में करीब 24 बैटरियां चोरी होने का मामला पांचौड़ी थाने में दर्ज हुआ है। टावरों से बैटरी चोरी की ये घटनाएं पिछले दो महीने से चल रही है। जिसको लेकर भावंडा, पांचौड़ी सहित क्षेत्र के थानों में मामले भी दर्ज कराए जा चुके है मगर अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा है।

टावर पर कार्यरत हनुमान सारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि झाड़ेली में इंडस टावर लिमिटेड कंपनी के टावर से शनिवार रात में टावर में बने केबिन के ताले तोड़कर 24 बैटरियां अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, इन वारदातों को लेकर अलग-अलग सीसीटीवी भी सामने आए है लेकिन अब तक खुलासा नहीं हो पाया। इंफ्रा इंजीनियर हनुमान खोजा ने बताया कि पिछले दो महीना में दर्जन भर मोबाइल पर बैटरियों की चोरी हो रही है। खोजा ने बताया कि चोर एक जीप का उपयोग कर रहे है। जो सभी वारदातों में पाई गई है।

खोजा ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी देने के बाद भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि हर सप्ताह नए टावर व नई लोकेशन पर वारदात को अंजाम दे रहे है। खोजा ने बताया कि चिताणा, झाड़ेली, भावंडा, पापासनी, ढींगसरा, नागड़ी, नैणाऊ, भुंडेल आदि गांवों में टावरों की बैटरियां चोरी की जा चुकी है।