Hanumangarh आंगनबाड़ी केंद्र का सौंदर्यीकरण, अलमारी भेंट की
Hanumangarh आंगनबाड़ी केंद्र का सौंदर्यीकरण, अलमारी भेंट की
Sep 30, 2024, 13:00 IST
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, कस्बे की पारीक कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड 26बी के सौंदर्यीकरण का शनिवार को पार्षद प्रमोद सोनी व उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी, सीडीपीओ सुनीता शर्मा, महिला सुपरवाइजर अरविंद्रपाल कौर ने शुभारंभ किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माला देवी ने बताया कि केंद्र 26बी में पोषण माह चल रहा है।
जिसके तहत पार्षद ने केंद्र का सौंदर्यीकरण करवाया है। केंद्र में एक अलमारी, दो टेबल, 8 बड़ी कुर्सियां, 12 बच्चों की कुर्सियां, तीन बच्चों के लिए गोल टेबल, कूलर, खिलौने, फिसलपट्टी झूला, साधारण झूला, घोड़ा, पानी का कैंपर, टेबल, 10 गमले पौधे रखे गए हैं। इस अवसर पर सहायिका इंदु बाला, कृष्ण भट्ट, विशाल, पंकज नागपाल आदि मौजूद थे।