दिवाली से पहले संविदा कर्मियों को Bhajanlal Sarkar देगी बड़ी सौगात, जानें क्या है खास

दिवाली से पहले संविदा कर्मियों को Bhajanlal Sarkar देगी बड़ी सौगात, जानें क्या है खास
 
दिवाली से पहले संविदा कर्मियों को Bhajanlal Sarkar देगी बड़ी सौगात, जानें क्या है खास

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर नियुक्त सहायक अध्यापकों को ग्रीष्मावकाश का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव बृजरतन प्रजापत ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है।

इन्हें मिलेगा फायदा

पत्र में कहा गया है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी/गणित) तथा सहायक अध्यापक लेवल प्रथम को नियमों के अन्तर्गत दिसम्बर, 2023 से पूर्व कार्यग्रहण कर लिया गया था। उनको 31 दिसंबर 2024 तक कार्यरत रहने पर ग्रीष्मावकाश का लाभ एवं ग्रीष्मावकाश का पारिश्रमिक का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

नहीं दिया जाता था मानदेय

बता दें कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जुलाई 20-23 में संविदा पर लगाए सहायक शिक्षकों को अधिकांश स्कूलों में ग्रीष्मावकाश का मानदेय नहीं मिलता था। ऐसे में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडे ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि इन संविदा के पदों पर स्वयं अंग्रेजी माध्यम से पड़े हुए प्रशिक्षित शिक्षकों को एक वर्ष के लिए नियुक्ति दी गई थी। सरकार के नियम अनुसार, 31 दिसंबर तक नियुक्ति तथा जॉइनिंग वालों को ग्रीष्मावकाश का वेतन दिया जाता है।