Bharatpur तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को मारी टक्कर
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, कस्बा भुसावर केछोंकरवाड़ा सडक मार्ग स्थितविद्यापीठ कॉलोनी के पास तेजरफ्तार बोलेरो गाडी ने राहगीरबालक को टक्कर मार दी। जिससेगंभीर रूप से घायल हुए बालक कोभरतपुर रैफर कर दिया गया। वहींलोगों ने चालक को पकड़करपुलिस के हवाले कर दिया। मिलीजानकारी के अनुसार 12 वर्षीयअवधेश पुत्र दिनेश धाकड भुसावरमें आयोजित एक शादी समारोह मेंभाग लेने के लिए आया था। जहांबालक स्टेट मेगा हाइवे पर जा रहाथा तो तेज रफ्तार में आये बोलेरोचालक ने बालक में जोरदार टक्करमार दी। जिससे बालक करीब 5 से6 फीट ऊपर उछलकर दूर जागिरा।
जिसकी हुई तेज आवाज कोसुनकर लोग पहुंचे और बालक कोभुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर भर्ती करवाया। जहां सेप्राथमिक उपचार के बाद गंभीरअवस्था होने पर उसे भरतपुर रैफरकर दिया गया। वहीं सूचना मिलतेही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाको लेकर जानकारी ली।