25000 की रिश्वत लेते Bharatpur का हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे बिछाया था जाल

25000 की रिश्वत लेते Bharatpur का हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे बिछाया था जाल
 
25000 की रिश्वत लेते Bharatpur का हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे बिछाया था जाल

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में लगातार दो दिनों से कई जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन ले रही है. बीते दो दिनों में भरतपुर में दो छापेमारी हुई है. जबकि कोटा और अजमेर भी एसीबी का बड़ा एक्शन हुआ है. जिसमें डॉक्टर से लेकर कलक्ट्रेट के सहायक, पटवारी और विकास प्राधिकरण के कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. वहीं अब नया मामला सांचौर जिले से आया है. जहां एक हेड कांस्टेबल को 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है.बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल पहले भी 5 हजार रिश्वत ऑनलाइन ले चुका था. वहीं अब हेड कांस्टेबल किशनाराम 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

एसीबी ने किया हेड कांस्टेबल को ट्रैप

सिरोही की एसीबी टीम को हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि मारपीट प्रकरण में आरोपी पक्ष रिश्वत ली जा रही है. इस शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया. एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया गया. जिसमें हेड कांस्टेबल किशनाराम को 25 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है.एसीबी की टीम अब हेड कांस्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले में और किसी के जुड़े होने की संभावना भी तलाशी जा रही है.

दो दिनों में कहां-कहां हुई ACB की कार्रवाई

भरतपुर में दो दिनों में दो मामले सामने आए हैं. जिसमें एक सरकारी डॉक्टर और कलेक्ट्रेट के सहायक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा है. वहीं कोटा में में विकास प्राधिकरण के फिल्ड ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इसके अलावा अजेमर में भी एवीवीएनएल के मीटर रीडर कर्मचारी को 5 हजार घूस लेते एसीबी ने पकड़ा है.