Bharatpur 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Bharatpur 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
 
Bharatpur 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को संघ अध्यक्ष बृजलाल फौजी के नेतृत्व में कामां एसडीएम सुनील कुमार जिगोनिया को मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 15 सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि सरपंच संघ अध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत की वर्ष 2022-23 की राज्य वित्त आयोग व केंद्रीय वित्त आयोग की बकाया राशि व अन्य रुके हुए विकास कार्यों को लेकर वे पूर्व में भी ग्राम पंचायत पर प्रदर्शन कर चुके हैं।

लेकिन राज्य सरकार की ओर से आज तक सरपंचों की वित्तीय समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम पंचायत धिलावटी किशोर यादव, बोलखेड़ा देवेंद्र सिंह, चिचड़वाड़ी अशोक सैनी, नोनेरा वीरेंद्र सिंह, करमुका रूबी खान, गढ़झील पट्टी यूसुफ खान सहित अन्य सरपंच प्रतिनिधि शामिल थे।