Bhilwara मुक्केबाज प्रियांशी का केवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन
Bhilwara मुक्केबाज प्रियांशी का केवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन
Sep 2, 2024, 21:00 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, 53वीं केवीएस नेशनल स्पोटर्स मीट- 2024 के अंडर-19 बॉक्सिंग इवेंट में भीलवाड़ा की बॉक्सर प्रियांशी बसीटा भाग लेंगी। प्रतियोगिता आगरा में 10 से 14 सितंबर तक होगी। कोच राजेश कोली, विजय पारीक व प्रियांशी के पिता आलोककांत ने रविवार को वंदे भारत ट्रेन से रविवार को रवाना किया।
प्रियांशी 2 से 8 सितंबर तक सांगानेर जयपुर में क्षेत्रिय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी। प्रियांशी ने गत वर्ष इसी प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता था