Bhilwara कलेक्टर ने शाहपुरा में विकास कार्यों का लिया जायजा

Bhilwara कलेक्टर ने शाहपुरा में विकास कार्यों का लिया जायजा
 
Bhilwara कलेक्टर ने शाहपुरा में विकास कार्यों का लिया जायजा

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शाहपुरा में कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार खामोर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों को मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी को मौसमी बीमारियों के लिए व्यवस्थाओं को और अधिक मुस्तैद रखने के लिए कहा गया।

इस दौरान कलेक्टर शेखावत ने अस्पताल में कार्मिकों की उपस्थित पंजिका की जांच की। साथ ही आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमित रूप से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के प्रति नाराज़गी जताते हुए सीएमएचओ को गैर जिम्मेदार कार्मिको के खिलाफ कारवाई करते हुए उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में भी कार्मिकों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलती आ रही थी। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया।