Bhilwara करुणा केन्द्र ने लाम्बिया कलां के बच्चों को पुरस्कृत किया
Bhilwara करुणा केन्द्र ने लाम्बिया कलां के बच्चों को पुरस्कृत किया
Nov 26, 2024, 21:00 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, करुणा अंतर्राष्ट्रीय चेन्नई के तत्वावधान में भीलवाड़ा करुणा केंद्र द्वारा संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कलां में विभिन्न करुणा गतिविधियां व प्रतियोगिताएं कराने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। पुरस्कार विद्यालय के करुणा क्लब प्रभारी शिक्षक अशोककुमार सेन को दिया गया,
जो अपने विद्यालय में आने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले करुणा क्लब सदस्य छात्रों को वितरित करेंगे। इस अवसर पर करुणा केंद्र अध्यक्षा शकुंतला खमेसरा, मंत्री निर्मला सिंघवी, कोषाध्यक्ष संगीता बापना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। करुणा केंद्र की अध्यक्षा ने करुणा के राष्ट्रीय सेिमनार में अपनी सहभागिता देने का आग्रह किया। विमला गोखरू, सुनीता भंडारी आदि उपस्थित थे।