Bhilwara कविता ने राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कविता माली ने सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता। कुश्ती प्रशिक्षक-बबलू गुर्जर ने बताया कि भरतपुर में आयोजित सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में महादेव कुश्ती अकादमी की महिला पहलवान कविता माली ने 53 किलो में गोल्ड मेडल जीता। 6 से 8 तारीख को आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगी जो बेंगलुरु में होगी।
संचालक बाबूलाल माली, अध्यक्ष नंद लाल माली, बद्रीलाल माली, श्यामलाल माली, पार्षद कैलाश मूंदड़ा, कालू लाल माली, बंशी मोरी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान प्रवीण दहिया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान धर्मराज सुवालका, कुश कुमार, राजेश जाट, नारायण गुर्जर, भगवती लाल जाट, राजू माली, मुकेश माली, छोटू माली, लोकेश तिवारी, दुर्गा लाल माली, प्रमोद त्रिपाठी, अक्षत भदादा, आदित्य महाराज, अखिलेश तेली, अविनाश शर्मा, गौरव गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, शुभम बाल्दी, हर्ष जैन ने स्वागत किया।
राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक संघ के तत्वावधान में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला जिम्नास्टिक्स संघ के सचिव मुकेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतीक व्यास ने ऑलराउंड में द्वितीय व हाइबार पर द्वितीय रहा। शुभम सुवालका फ्लोर पर द्वितीय, वॉल्टिंग टेबल पर द्वितीय, पेरेलल बार व पॉमल हॉर्स पर तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले के लिए 3 रजत व 3 कांस्य पदक दिलवाए।