Bikaner 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 17 से 27 दिसंबर तक, टाइम टेबल घोषित

Bikaner 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 17 से 27 दिसंबर तक, टाइम टेबल घोषित
 
Bikaner 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 17 से 27 दिसंबर तक, टाइम टेबल घोषित

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर माध्यमिक शिक्षा विभाग के नवाचार के तहत राज्य स्तर पर 9वीं से 12वीं कक्षा के 40 लाख विद्यार्थियों की समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होगी। शिक्षा विभाग में मंगलवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल और गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश भर में समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा 17 से 27 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।वहीं कम विद्यार्थियों की संख्या वाले चुनिंदा विषयों की लिखित परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा स्कूल खुद के स्तर पर 12 से 16 दिसम्बर तक करवा सकेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाओं से छपे हुए प्रश्नपत्र तीन दिन पहले ही जिला स्तर पर सीधे पहुंचाए जाएंगे। गोपनीयता बरकरार रखने के लिए निजी स्कूलों में पेपर नहीं रखे जाएंगे। पुलिस थाने में पेपर रखे जाएंगे। उधर, शिक्षक नेताओं ने शीतकालीन अवकाश अवधि में अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराए जाने पर विरोध जताया है। बताया जा रहा है कि शीतकालीन अवकाश की अवधि में बढ़ोतरी हो सकती है।

दो पारियों में होगी परीक्षा

अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 1.15 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर पहली पारी में आयोजित किए जाएंगे। दसवीं कक्षा की परीक्षा दूसरी पारी में आयोजित होगी। जबकि 11वीं व 12वीं की परीक्षा विषय वार दोनों पारियों में आयोजित होगी।

पेपर की सुरक्षा पुख्ता, लीक होने पर संयुक्त निदेशक जिम्मेदार

परीक्षा के प्रश्नपत्र राज्य स्तर पर समान छपवाया जाकर परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जिले स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद में दो दिन पूर्व ब्लाक स्तर पर पेपर पहुंचेगा। 1 दिन पूर्व पीईईओ को पेपर मिलेगा। पेपर लीक होने की स्थिति में संयुक्त निदेशक का दायित्च रहेगा। निजी स्कूलों में पेपर नहीं रखे जाकर थाने में रखे जाएंगे। अपरिहार्य स्थिति में पेपर पीईईओ यूसीईईओ स्कूलों में रखे जाकर रात में सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी। निगरानी के लिए भी जिम्मेदारी दी गई है।

बीकानेर सहित राज्य के 23 जिलों में खुले 40 नए सरकारी स्कूल, इसी सत्र से किए जाएंगे दाखिले

विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के 23 जिलों में 40 नए प्राथमिक स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। इसमें चार स्कूल बीकानेर में खोले गए हैं। चारों स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए हैं। बज्जू खालसा, कोलायत, पांचू, पूगल ब्लॉक में एक-एक स्कूल खोला गया है।

परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत 40 नवीन राजकीय प्राइमरी स्कूल खोले गए हैं। यह सभी विद्यालय सत्र 2024-25 से शुरू किए जा रहे हैं। नवीन खोले जाने वाले विद्यालयों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंड के अनुसार अनुसार किया जाएगा। वहीं राज्य के 26 जिलों में संचालित 40 राजकीय प्राथमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत किया गया है। इसमें बीकानेर जिले के नोखा ब्लॉक के एक स्कूल को क्रमोन्नत किया गया है।

क्रमोन्नत हुए स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश इसी शिक्षा सत्र से मिल पाएंगे। जिन स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है उनमें से अधिकांश में 100 से अधिक नामांकन है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पर्याप्त नामांकन होने पर सातवीं और आठवीं कक्षा भी साथ में शुरू की जा सकेगी।

नए स्कूलों में नामांकन के आधार पर लगेंगे दो शिक्षक

नए खोले जाने वाले स्कूलों में पदों का आवंटन स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक पूर्व में उपलब्ध पदों में से किया जाएगा। स्कूल संचालन के लिए सरकारी भवन उपलब्ध होने तक संबंधित डीईओ प्रारंभिक को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। नए स्कूलों में लेवल वन के दो शिक्षक लगाए जाएंगे। इन शिक्षकों की व्यवस्था संबंधित सीबीईओ को अपने क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल जहां नामांकन की अपेक्षा शिक्षकों की संख्या ज्यादा है वहां से करनी होगी।

20 रुपए प्रति स्टूडेंट्स शुल्क निर्धारित

विभाग ने पेपर छपाई के लिए प्रति स्टूडेंट 20 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। इस राशि को संयुक्त निदेशक की ओर से एकत्रित किया जाकर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को भेजा जाएगा।अवकाश में परीक्षा का विरोध भी : कई जिलों के शिक्षक नेताओं ने शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षा करवाए जाने का भी विरोध भी किया है‌।दरअसल, शिविरा पंचांग में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए 12 दिसंबर से 24 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन शिक्षा विभाग के टाइम टेबल में परीक्षाएं 27 दिसंबर तक चलेगी। जबकि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेंगे।