Bikaner आज से चलेंगी एसी डीलक्स बसें, यात्रियों की राह भी आसान

Bikaner आज से चलेंगी एसी डीलक्स बसें, यात्रियों की राह भी आसान
 
Bikaner आज से चलेंगी एसी डीलक्स बसें, यात्रियों की राह भी आसान

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की डीलक्स एसी बसें गुरुवार से सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। रोडवेज ने बसों का किराया निर्धारित करने के बाद इन्हें रूट पर चलाने का निर्णय लिया है। बीकानेर डिपो से जयपुर के लिए एक, बांसवाड़ा वाया अजमेर की दो तथा जोधपुर के लिए एक बस रोजाना संचालित होगी। प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए बीकानेर से दोपहर 1.45 बजे बस रवाना होगी। इसी प्रकार बांसवाड़ा वाया अजमेर तथा जोधपुर के लिए टाइम टेबल निर्धारित किया गया है। बता दें रोडवेज ने चार एसी डीलक्स बसों को अनुबंध पर बीकानेर डीपो पर लगाया है। हालांकि बसें एक महीने पहले बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन उनके किराए के निर्धारण और बॉडी परीक्षण को लेकर समय रहते कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। ऐसे में इन्हें रूट पर चलाने में समय लग गया।

उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को अनदेखी: एसी बसों का किराया तय नहीं कर सके अधिकारी, लाभ नहीं पा रहे यात्री शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने 9 जुलाई को एसी डीलक्स बसों का किराया निर्धारित करने संबंधी आदेश जारी कर दिए। इससे पहले  12 जून को रोडवेज: 2.32 करोड़ की 4 एसी बसों का निरीक्षण नहीं, 10 दिन में गैराज में, कमेटी जल्द जांच करेगी, शीर्षक से खबर प्रकाशित बसों को रूट पर चलाने में हो रही लेटलतीफी के बारे में बताया था।