Bikaner वसूली में दिखाई दे रही बढ़ोत्तरी, 31 दिसंबर तक रहेगी एमनेस्टी योजना

Bikaner वसूली में दिखाई दे रही बढ़ोत्तरी, 31 दिसंबर तक रहेगी एमनेस्टी योजना
 
Bikaner वसूली में दिखाई दे रही बढ़ोत्तरी, 31 दिसंबर तक रहेगी एमनेस्टी योजना

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  परिवहन विभाग ने टैक्स बकाया वसूलने का नया पैंतरा आजमाया है। एमनेस्टी योजना के तहत बकाया टैक्स जमा कराने वालों को भारी छूट दी जा रही है। यह योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।परिवहन विभाग में बूंद-बूंद से घड़ा भरने की योजना फिलहालत तो जीवनदायनी साबित हो रही है। योजना से परिवहन विभाग अब तक एक करोड़ 22 लाख 97 हजार रुपए का राजस्व वसूल कर चुका है। विभाग के मुताबिक जिले में पांच हजार 347 भार वाहनों पर करीब सवा 13 करोड़ रुपए जुर्माना के बकाया है। एमनेस्टी योजना लागू होने के बाद से अब तक 1619 वाहनों से एक करोड़ 22 लाख 97 हजार रुपए ई-रवन्ना वसूल किया जा चुका है।

सख्ती भी, लेकिन ऐसे...

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भार वाहन ई-रवन्ना निस्तारण के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। वाहन मालिकों को नोटिस जारी करने के बावजूद ई-रवन्ना जुर्माना जमा नहीं कराने वाले 1600 भार वाहनों की आरसी सस्पेंड की कार्रवाई की जा चुकी है। तय समय में ई-रवन्ना जमा नहीं कराने पर शेष वाहनों की भी आरसी सस्पेंड की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मिल रहा राजस्व

एमनेस्टी योजना से परिवहन विभाग में अच्छा-खासा राजस्व मिल रहा है। अब तक 1619 वाहनों से विभाग को एक करोड़ 22 लाख 97 हजार रुपए का राजस्व मिल चुका है। छूट के बावजूद जुर्माना जमा नहीं कराने वाली की आरसी सस्पेंड की कार्रवाई की जाएगी। एमनेस्टी योजना के तहत भार वाहन स्वामी ओवरलोड जुर्माना राशि से छूट ले सकते हैं। ई-रवन्ना भार वाहन जिनकी जुर्माना राशि एक लाख रुपए से अधिक है, तो ऐसे वाहन मालिकों को एक लाख रुपए तक ही जमा कराने हैं, शेष छूट रहेगी। साथ ही ऐसे भार वाहक, जिनकी जुर्माना राशि एक लाख रुपए से कम है, उनको जुर्माना राशि का 25 प्रतिशत जमा कराना होगा।