Bikaner Camel Festival 2025 का आज हेरिटेज वॉक से होगा आगाज, जानें इस बार सैलानियों को क्या कुछ मिलेगा खास
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारंभ कल से होगा. उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले ऊंट उत्सव की शुरुआत शुक्रवार प्रातः 8 बजे हेरिटेज वॉक से होगी. हेरिटेज वॉक लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी. यहां लोक कलाकार पवन व्यास द्वारा 2 हजार 25 फिट लंबी पगड़ी बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया जाएगा. इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम बीकानेर पहुंचेगी. यहां नगाड़ा, मश्क, चंग और बांसुरी वादन एवं भजन गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
वहीं, देशी और विदेशी सैलानी मथेरण, बंधेज, पोट्री, सुनहरी कलम और साफा बांधने की कला से रूबरू हो सकेंगे. इस दौरान लोक कलाकार, रोबीले और सजे-धजे ऊंट भी साथ रहेंगे। भांडाशाह जैन मंदिर के पास हरियाणवी रागड़ी की प्रस्तुति दी जाएगी. हैरिटेज वॉक का काफिला यहां से चूड़ी बाजार की ओर बढ़ेगा. यहां लाख की चूड़ी बनाने की कला को दर्शाया जाएगा. सब्जी बाजार की ऐतिहासिक चौकी पर शहर की ऐतिहासिक रम्मत का प्रदर्शन किया जाएगा. यहां भुजिया, घेवर और जलेबी बनाने का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा तथा वाॅक के प्रतिभागी इनके स्वाद का लुत्फ भी उठाएंगे. यहीं जूती बनाने की कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
हेरिटेज वॉक के दौरान मरूनायक चौक में ब्लॉक और स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा. मोहता चौक के बड़े पाटे पर पारम्परिक भोजन बनाने का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, प्रतिभागियों को कचौड़ी खिलाई जाएगी। यहीं भपंग वादन का प्रदर्शन भी किया जाएगा. मोहता चौक में ही बीकानेर की प्रसिद्ध रबड़ी लाइव बनाई जाएगी. यहीं लोक कलाकारों द्वारा गणगौर के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी और कठपुतली के खेल के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए जाएंगे. वॉक का समापन 10 बजे रामपुरिया हवेलियों के पास होगा. यहां उस्ता कला, हवेली संगीत और कच्छी घोड़ी का प्रदर्शन किया जाएगा.