Bikaner पुलिस ने अगवा बच्चे और आरोपी महिला को 72 घंटे के भीतर किया गया बरामद
महिला ने कर रखी है तीन-तीन शादियां
एसएचओ नेहा के मुताबिक आरोपी महिला बेहद शातिर है। उसने तीन-तीन शादियां कर रखी हैं। उसके एक बच्चा भी हुआ था, लेकिन वह जीवित नहीं बचा। यह महिला भी भीख मांग कर अपना गुजर बसर करती है। छह वर्षीय सोनू से भी वह भीख मंगवाना चाहती थी।
एक महीने में दूसरी सफलता
जीआरपी पुलिस ने एक महीने में बच्चा चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा। पूर्व में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रहे पति-पत्नी की 20 दिन की बेटी को हरियाणा के रोहतक निवासी ममता पत्नी राजकुमार उठा ले गई थी। यह महिला भी आम्बासर निवासी मालाराम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जीआरपी पुलिस ने तीन दिन में आरोपियों को बच्ची सहित जोधपुर से पकड़ा।
यूं आई पकड़ में
जीआरपी पुलिस ने डीवाईएसपी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में चार टीमें गठित कीं। शहरभर के 200 कैमरों को खंगाला और 87 संदिग्धों से पूछताछ की। हवलदार गजानंद की टीम चार दिन की मेहनत के बाद गैरसर गांव पहुंची। यहां ग्रामीणों को सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर आरोपी महिला के बारे में कुछ जानकारी मिली। तब पुलिस वहां गई। पुलिस गई, तब बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। पुलिस आरोपियों को और बच्चे को लेकर थाने पहुंची। टीम में सिपाही राजाराम, अनिल कुमार, शिवकुमार, जगदीश चन्द्र, महिला सिपाही भंवरी, आरपीएफ पोस्ट बीकानेर से उप निरीक्षक अजय, सिपाही सुरेश शामिल थे।