Bikaner 15 दिसंबर तक जनरेट करनी होगी विद्यार्थियों की अपार आईडी

Bikaner 15 दिसंबर तक जनरेट करनी होगी विद्यार्थियों की अपार आईडी
 
Bikaner 15 दिसंबर तक जनरेट करनी होगी विद्यार्थियों की अपार आईडी
बीकानेर न्यूज़ डेस्क , बीकानेर    केंद्र सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत राज्य के सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 12 अंकों की अपार आईडी 15 दिसंबर तक जनरेट कर दी जाएगी।इसके लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है। शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने निदेशक माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षा को दिए निर्देशों में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित अवधि में प्रत्येक विद्यार्थी की 12 अंकों की अपार ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी जनरेट करने के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण करने तथा निदेशालय से सघन मॉनिटरिंग करने को कहा है।

अपार आईडी में समस्या आई, तो ऐसे होगा निराकरण : यू डाइस पोर्टल के माध्यम से जनरेट की जाने वाली अपार आईडी में आने वाली संभावित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग से कुछ गाइड लाइन जारी की गई है।इसमें मोबाइल एरर आने पर जनरल प्रोफाइल में जाकर मोबाइल नंबर बदलने को बताया गया है। इसी तरह अगर आरकेएस 2003 जनरल प्रोफ़ाइल में विद्यार्थी के आधार में 999 प्रदर्शित होने पर सही आधार नंबर अपडेट करने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। अगर अपार आईडी पर आधार ऑथेंटिकेशन का एरर प्रदर्शित हो, तो इसका समाधान आधार पोर्टल पर विद्यार्थी की डिटेल सही कराने पर ही अपार आईडी जनरेट हो पाएगी। सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों को 15 दिसंबर तक राज्य के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करने को कहा गया है।

ऐसे बनेगी अपार आईडी

पूरे देश में एक विद्यार्थी की एक आईडी बनाने के लिए संस्था प्रधानों को यू डाइस पोर्टल से इसे जनरेट करना होगा, जो सीधे डीजी लॉकर से जुड़ी होगी। एक बार एक विद्यार्थी की अपार आईडी जारी होने के बाद वो आईडी उस विद्यार्थी की पूरी शैक्षिक कुंडली प्रदर्शित करेगी। इसमें, संबंधित विद्यार्थी की प्री प्राइमरी से लेकर उसकी समस्त शैक्षणिक स्तर के परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड और अन्य शैक्षणिक उपलब्धियों सहित समेकित रिकॉर्ड के डिजिटल भंडारण की व्यवस्था होगी।