Tonk में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Tonk में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
 
Tonk में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली शहर में जयपुर कोटा बाइपास के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति घायल हो गया। सूचना मिलने पर हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया- बूंदी जिले के डाबला थाना दबलाना निवासी बद्रीलाल अपनी पत्नी मनभर के साथ देवली क्षेत्र में भगवान के दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद बद्रीलाल लौट रहे थे। इसी दौरान वे चिंताहर बालाजी हाईवे चौराहे पर रुके। जहां एक ट्रक ने बद्रीलाल की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बद्रीलाल उछलकर एक तरफ गिर गए।

जबकि उनकी पत्नी मनभर सिर के बल डिवाइडर पर जा गिरी। हादसे में मनभर के सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि बद्रीलाल घायल है। इस हादसे में घायलों को 108 एंबुलेंस के मोहम्मद वसीम और मानसिंह ने अस्पताल पहुंचाया। देवली अस्पताल में उनका उपचार किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर गांव से रिश्तेदार देवली पहुंच गए हैं। इस बीच हनुमान नगर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्रवाई में जुटी है।