Hanumangarh सरकारी दफ्तरों में 21 करोड़ रुपये के बिल लंबित

Hanumangarh सरकारी दफ्तरों में 21 करोड़ रुपये के बिल लंबित
 
Hanumangarh सरकारी दफ्तरों में 21 करोड़ रुपये के बिल लंबित

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर बिजली निगम का 21 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। अकेले नगर परिषद व नगर पालिकाओं की बात करें तो जिले में बिजली निगम पर 19 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। स्ट्रीट लाइटें आमजन को उपलब्ध होने के कारण बिजली निगम कनेक्शन काटने में आनाकानी करता है। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा बकाया जलदाय विभाग पर 1 करोड़ रुपए तथा पुलिस विभाग पर 21 लाख रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है।

निगम नोटिस देकर वसूली की बात कर रहा है। नगर परिषद व नगर पालिकाओं पर 19 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है जिले में सबसे अधिक बकाया नगर परिषद व नगर पालिकाओं का है। इन कार्यालयों पर 19 करोड़ 15 लाख 22 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसी प्रकार पीएचईडी विभाग पर 1 करोड़ 07 लाख 56 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। वहीं केंद्र सरकार के अधीन विभागों पर भी निगम का 26 लाख 88 हजार रुपए का बिल बकाया है। जिले की कई पंचायतों से निगम को 5 लाख 69 हजार रुपए की वसूली करनी है। प्रशासनिक कार्यालयों पर 7 लाख 68 हजार और पुलिस विभाग पर 21 लाख 15 हजार रुपए बकाया है। अन्य कार्यालयों की बात करें तो 21 लाख 32 हजार रुपए बिजली बिल के रूप में बकाया है। इसी तरह बिजली निगम को जिले के विभिन्न कार्यालयों से 21 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपए वसूलने हैं। निगम अभी तक बकाया वसूल नहीं कर पाया है,

लेकिन अगर उपभोक्ताओं की राशि दो महीने भी बकाया रहती है तो तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इन विभागों के कनेक्शन काटना चुनौती कामरेड नेता रघुवीर वर्मा ने कहा- कई विभागों को लेकर बिजली निगम खुद बैकफुट पर है। वहीं अगर आम आदमी का एक भी बिल बकाया है तो अगले ही दिन कनेक्शन काटने के लिए पूरी टीम उपभोक्ता के घर पहुंच जाती है। जलदाय विभाग, पुलिस, नगर परिषद, नगर निगम, अस्पताल समेत कई अन्य विभाग ऐसे हैं, जिनका कनेक्शन चाहकर भी विभाग नहीं काट पाता, क्योंकि ये सभी आम आदमी के महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े हैं। इसके कारण ये सभी विभाग इसका फायदा उठाते हैं और लंबे समय तक बिलों का भुगतान नहीं करते और करोड़ों रुपए बकाया हो जाते हैं।