Bhilwara संकट मोचन हनुमान धाम आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित

Bhilwara संकट मोचन हनुमान धाम आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित
 
Bhilwara संकट मोचन हनुमान धाम आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा सरस डेयरी चित्तौड़गढ़ के एमडी सुरेश कुमार सेन पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार बालूलाल सेन ने बताया कि 28 सितंबर को समाज की बैठक होगी। चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी प्रबंधक की मरमी माताजी राशमी में बैठक हुई। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने एमडी सेन पर हमला कर दिया. सुरेश सेन हटिला पुर ने कहा कि एमडी सेन के साथ दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. सत्यनारायण सेन ने कहा कि सेन को सुरक्षा दी जानी चाहिए. ज्ञापन में सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा, सेन युवा एकता मंच,

श्री सेन युवा संस्थान, नारायणी सेना संस्था भीलवाड़ा ने अपना विरोध दर्ज कराया। कैलाश चंद्र सेन, गोपाल सेन, शिवकुमार सेन, बाबूलाल, रतनलाल सेन, भैरूलाल सेन, मनोहर लाल सेन, भरत लाल सेन, सुरेश कुमार सेन, दिनेश सेन, यशवर्धन सेन, भगत सेन, मुकेश सेन, नंदराम सेन आदि मौजूद थे। भीलवाड़ा | पीड़ित मानवता की सेवा एवं राष्ट्रीय रक्तदान दिवस एक अक्टूबर से एक दिन पूर्व मॉडर्न मिल के सामने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संकट मोचन हनुमान धाम आश्रम में सोमवार को रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंडित महंत रामदास रामायणी ने किया। बालाजी मंदिर के आशुतोष शर्मा, रक्तवीर विक्रम दाधीच, समाजसेवी रविशंकर सिंह।

इस अवसर पर लोकेश भट्ट, प्रवीण अग्रवाल, परमेश्वर बांगर, पार्षद अशोक शर्मा, अनिल मेहता, एचडीएफसी बैंक क्लस्टर हेड अंकुर टंडन, मयंक शर्मा सहित अनेक बालाजी भक्त मौजूद रहे भीलवाड़ा ब्लड बैंक टीम ने सहयोग किया। संकट मोचन हनुमान धाम आश्रम के महंत रामदास रामायणी ने बताया कि डेंगू पीड़ितों के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर शिविर का आयोजन किया गया। विक्रम दाधीच ने कहा कि रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है।