Sawai madhopur रणथंभौर के बालेर रेंज में 3 लकड़बग्घों के शव मिले

Sawai madhopur रणथंभौर के बालेर रेंज में 3 लकड़बग्घों के शव मिले
 
Sawai madhopur रणथंभौर के बालेर रेंज में 3 लकड़बग्घों के शव मिले

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की बालेर रेंज में एक साथ तीन जरख (हायना) की मौत की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा। तीनों जरख के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान दिखाई नहीं दिए। ऐसे में अन्य वन्यजीव के साथ संघर्ष की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ संभावित रूप से किसी बीमारी या संक्रमण के चलते तीनो जरख (हायना) की मौत होने की संभावना जताई जा रही हैं।

रणथभौर टाइगर रिजर्व की बालेर रेंज में आबादी के निकट दो नर और एक मादा जरख (हायना) के शव मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। रणथम्भौर अभ्यारण्य से सटे बालेर कस्बे के समीप स्थित कैलादेवी मन्दिर के पास सुबह दो वन्यजीवों के शव मन्दिर आने वाले लोगों को दिखाई दिए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुचीं। यहां पहुंचकर टीम ने मौके से तीनों वन्यजीव जरख के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई माधोपुर भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। फिलहाल तीनों जरख (हायना) की मौत के कारणों का पता नही चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।