Bundi धनतेरस पर बाजार में छाई खुशी, चहुंओर उल्लास, हुई धनवर्षा
बूंदी न्यूज़ डेस्क, छोटीकाशी बूंदी में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। धनतेरस पर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। हर सेक्टर में सुबह से ग्राहकों की भीड़ नजर आई। सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, कपड़ा बाजार में जमकर ग्राहकी हुई। धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा। सुबह से देर रात तक बाजार गुलजार रहा। छोटे बड़े व्यवसायियों ने कुल मिलाकर करोड़ों का कारोबार किया। ट्रैक्टर, चौपहिया व दुपहिया वाहनों के शोरूम ने ही करोड़ों के कारोबार किए। इसके अलावा बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, सर्राफा बाजार सहित सभी जगहों पर सारा दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रही और देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। जबकि दुकानदारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी की।
हालांकि महंगाई की मार इस बार बाजार में देखने को मिली। सुबह में सजी हुई दुकानें रात होते-होते खाली हो गई थी। इन दुकानों में लाखों का कारोबार हुआ। देर रात तक दुकानों में भीड़ रही। इसके अलावा सभी चौक-चौराहों पर अस्थायी दुकानें खुली थी। बर्तन का कारोबार भी करोड़ों में बताया जा रहा है। पीतल, कांसे और तांबे के बर्तन की भी खूब बिक्री हुई। वहीं घरों में साज सजावट की दुकानों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की अधिक भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस पर बाजार अनुमान से अधिक रहा है। सुबह से ग्राहकों भीड़ शुरू हो गई, जो रात दस बजे तक जारी रही। ऐसे में पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान बाजार अच्छा रहेगा। वहीं आगामी दिनों में आने वाली शादियों का भी बाजार पर असर नजर आया।