Bundi ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक- उर्वरक पर छिड़काव का मिलेगा प्रशिक्षण
Bundi ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक- उर्वरक पर छिड़काव का मिलेगा प्रशिक्षण
Jul 31, 2024, 13:49 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी प्रदेश में अब खेती बाड़ी हाइटेक होने जा रही है। खेतों में उर्वरक व रसायनों का ड्रोन के जरिए छिड़काव को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने पहल की है। विभाग 10वीं पास युवकों को ड्रोन उड़ाना सिखाएगा। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसे ड्रोन पायलट प्रशिक्षण नाम दिया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले से दस-दस प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन [डीजीसीए] की ओर अधिकृत जोबनेर स्थित कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में बने रिमोट पायलट प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए प्रदेश से 500 किसानों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रिमोट पायलट सर्टिफिकेट के साथ डीजीसीए में पंजीयन किया जाएगा। योजना में 18 से 65 साल तक के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
छह दिन की होगी ट्रेनिंग
ड्रोन प्रशिक्षण शुल्क 50 हजार रुपए और रहने.खाने का खर्च 4300 रुपए तय किया है। इनमें से प्रशिक्षण शुल्क की 50 फ ीसदी राशि यानी 25 हजार रुपए कृषि विभाग वहन करेगा। कृषि विवि से 2 हजार रुपए प्रोत्साहन के दिए जाएंगे। शेष राशि संबंधित प्रशिक्षर्णी को देनी होगी। ट्रेनिंग प्रोग्राम छह दिन का होगा।
पोर्टल पर आवेदन
प्रशिक्षण के लिए आवेदक राज किसान साथी पोर्टल या राज किसान सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जनाधार, दसवीं या समकक्ष योग्यता की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। आवेदन के आधार पर प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन चयन कर बैच तैयार किए जाएंगे। ड्रोन से फ सलों पर कीटनाशक, उर्वरक आदि का छिड़काव सिखाया जाएगा।