Bundi मेहसाणा साइबर सेल ने बैंक खातों की तलाशी ली, नकदी बरामद करने में जुटी

Bundi मेहसाणा साइबर सेल ने बैंक खातों की तलाशी ली, नकदी बरामद करने में जुटी
 
Bundi मेहसाणा साइबर सेल ने बैंक खातों की तलाशी ली, नकदी बरामद करने में जुटी

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी धोखाधड़ी के दर्ज प्रकरण में गुजरात के मेहसाणा साइबर सेल द्वारा पकड़े गए बूंदी के कांग्रेस के युवा नेता मनीष मेवाड़ा को पुलिस सोमवार को अनुसंधान के लिए बूंदी लेकर आई। जहां पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के बैंक संबंधित रिकॉर्ड खंगाले और खातों की जांच की। साइबर सेल आरोपी मेवाड़ा को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद दोपहर को जाप्ते के साथ बूंदी पहुंची थी। जहां कोतवाली पुलिस की मदद से पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी से नकदी रिकवर को लेकर पूछताछ की। साइबर सेल के अनुसार आरोपी मेवाड़ा के खाते में डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास आए थे,वो दूसरे खाते में डल गए है।

साथ ही इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी की भी तलाश है। कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व ही मेहसाणा के साइबर थाने में नामजद दर्ज प्रकरण के मामले में बूंदी के मनीष मेवाड़ा को गिरतार किया था। जहां न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया गया। रिमांड अवधी के दौरान गुजरात पुलिस आरोपी मेवाड़ा को अनुसंधान के लिए बूंदी पहुंची। हालाकि मनीष को बूंदी लाए जाने के बारे में साइबर सेल ने पुष्टि नहीं की है। जहां उन्होंने कई जगहों पर स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी। उल्लेखनीय है कि मेवाड़ा के खाते में एक करोड़ 54 लाख रुपए आए थे। इस मामले में गुजरात के मेहसाना के साइबर थाने में मेवाड़ा के विरुद्ध नामजद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। पुलिस अब इस मामले में जुटी हुई है कि यह राशि कैसे आई और कहां से इस मामले के अनुसंधान को लेकर जांच में जुटी हुई है।