Bundi बिना वाहन चले पांच माह में ही उखड़ गई साढ़े चार करोड़ से बनी सड़क
डामर के साथ गिट्टी बाहर आई
ग्राम तालाब गांव के लोगों का कहना है कि रीको एरिया में करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया। यहां पर कुछ जगह वाहन चालक वाहनों को खड़ा करने के लिए ले जाते थे। वहां पर सड़क बुरी तरह धंस गई है। एवं डामर के साथ मिट्टी तक नजर आने लगे हैं। इससे साफ जाहिर है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया।
संवेदक से दोबारा बनाई जाएगी क्षतिग्रस्त सड़कें
रीको के सूत्रों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया। कई जगह गिट्टी की कमी रह गई, ऊपर से डामरीकरण कर लीपापोती कर दी है। जबकि संवेदक द्वारा पूरा काम भी नहीं किया है। पहली बारिश में सड़के जर्जर हो गई हैं। जबकि इन सड़कों पर परिवहन तक नहीं चले हैं। यहां पर संवेदक से 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया था। सड़कों पर कुल 4 करोड 40 लाख रुपए खर्च करने है। गुणवत्ता में कमी रहने से बारिश में कई स्थानों से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। संवेदक को नोटिस जारी कर दोबारा निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।मामला हेड ऑफिस तक भिजवा दिया गया है।