Bundi शंभूसागर लबालब भरा, 6 माह तक बुझा सकता है सवा लाख आबादी की प्यास
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी झमाझम बारिश से जिले के सभी 23 बांध भरे हैं, क्योंकि इस बार बारिश ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शंभुसागर तालाब 2 साल बाद एक बार फिर लबालब हो चुका है। इस तालाब की इतनी क्षमता है कि यह बूंदी शहर की सवा लाख की आबादी की 6 महीने तक प्यास बुझा सकता है।करीब 1 मील लंबे, 18 फीट तक भराव क्षमता वाले शंभुसागर में 95 एमसीएफटी यानी 3 अरब लीटर पानी स्टोर करने की कैपेसिटी है, लेकिन विडंबना यह है कि तालाब के पानी को अवैध रूप से खेती करने के लिए खाली कर देते हैं। ऐसे में बारिश का कीमती पानी व्यर्थ बह जाता है।
भूमाफिया ने 250 बीघा तालाब की जमीन पर कब्जा कर रखा है। पिछले साल कम बरसात के चलते तालाब में नाम मात्र पानी की आवक हुई थी। उसे भी अवैध रूप से खेती करने वाले भूमाफिया ने खाली कर दिया था। हालात यह हो गए थे कि मार्च माह में तो पूरा तालाब सूख कर मैदान में तब्दील हो गया था। अगर प्रशासन समय रहते ध्यान दे और तालाब के पानी को खाली नहीं होने दे तो शहरवासियों को इसका लाभ मिल सकता है। खास बात यह है कि तालाब में पानी रहता हैं तो कुएं, बोरिंग, कुंड, बावड़ी में भूजल स्तर बना रहता है। आसपास के क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई में फायदा होता है। कंट्रोल रूम सह प्रभारी सत्यवान शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले पांच सालों में हुए बरसात के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा इस साल बरसात हुई है। 2020 में 456.66 मिमी बरसात हुई है। इस तरह 2021 में 259.63 मिमी, 2022 में 954.66 मिमी, 2023 में 481.92 मिमी बरसात हुई। 2024 की बात करें तो 1071.75 मिमी बारिश हुई।