Bundi ग्रामीणों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, की साफ-सफाई
आकोदा नेहरू युवा मंडल डाबला में स्वच्छता पखवाड़े के तहत नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़े का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के अंतर्गत महादेव परिसर व आसपास रोड पर युवाओं द्वारा साफ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक गया। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष बनवारी लोधा व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मराज यदुवंशी ने बताया कि महादेव मंदिर परिसर में फैले पालिथिन, कूड़ा-करकट, अनावश्यक घास-खरपतवार व गदंगी को साफ किया गया। साथ ही युवाओं द्वारा परिसर में झाड़ू लगाकर अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर निस्तारण किया गया।
पेच की बावड़ी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता रथ कस्बे में पहुंचा एवं कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों द्वारा गीत के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने ,अपने घरों के आसपास गंदगी न रखने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर जानकारियां दी। मौके पर कलाकारों द्वारा गीत के माध्यम से नृत्य करते हुए बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया।
बड़ाखेड़ाकस्बे में स्वच्छता सेवा पखवाडा के तहत सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया। रविवार को सुबह संकट मोचन आश्रम हनुमान मंदिर परिसर के आसपास झाडू लगाकर साफ सफाई की गई, साथ ही अन्य स्थानों पर भी ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया।